कौशाम्बी, अगस्त 2 -- कनैली, हिन्दुस्तान संवाद। आकांक्षी विकास खंड कौशाम्बी के ग्राम पंचायत कोसम खिराज में एक ऐसे ग्राम विकास अधिकारी के हाथ में विकास की डोर सौंपी गई थी कि योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गईं। ऐसा ही मामला हाल ही में प्रकाश में आया। इस गांव का एक मजदूर बगैर काम किये ही कुछ दिनों में लखपति बन गया। मजदूर के खाते में बगैर काम किए भेजी गई धनराशि की चर्चाएं विकास खंड कार्यालय से लेकर गांव तक जोरों पर हैं। कौशाम्बी ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोसम खिराज में बिना काम किए ही छह माह से बीमार व्यक्ति के बैंक खाते में दो लाख 19 हजार 992 रुपया भुगतान कर दिया गया। इसकी बानगी ग्राम विकास के अभिलेख दे रहे हैं। दस्तावेज के मुताबिक गांव के हरिश्चंद्र पुत्र जीतेलाल के बैंक खाते में वित्तीय वर्ष 2025/26 की 18 फरवरी से 23 मई तक में 2,19,992 लाख रुपये...