कौशाम्बी, जनवरी 25 -- संभागीय परिवहन कार्यालय कौशाम्बी में पंजीकृत वाहनों का फिटनेस कराना अब वाहन स्वामियों के लिए आसान नहीं है। अब उन्हें अपने वाहनों का फिटनेस कराने के लिए दो से छह हजार रुपये के अतिरिक्त खर्च का सामना करना होगा। इसे लेकर जिले के वाहन स्वामी परेशान हैं। शासन ने वाहनों के फिटनेस का निजीकरण करते हुए कुछ संस्थाओं को इसका ठेका दे दिया है। कौशाम्बी जिले के वाहनों का फिटनेस करने के लिए फतेहपुर जनपद की एक संस्था ने टेंडर ले रखा है। बताते हैं कि टेंडर लेने के बाद संस्था ने वाहनों का फिटनेस सेंटर जिले के एआरटीओ कार्यालय के आसपास न खोलकर पड़ोसी जनपद फतेहपुर में खोला है। ऐसे में अब वाहनों का फिटनेस कराने में लगने वाली फीस के अलावा जहां वाहन स्वामियों का समय नष्ट होगा, वहीं दूसरी ओर फतेहपुर स्थित सेंटर जाने में लगने वाले ईंधन का खर्च...