अलीगढ़, सितम्बर 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री को ट्वीट किए जाने व अलीगढ़ मंडल की कमिश्नर द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद गुरूवार को 45 दिन से खराब स्ट्रीट लाइट ठीक भी हुई, वह भी एक। जयगंज गौरांग कुटीर मंदिर वाली गली में निगम कर्मचारी लाइट ठीक करने पहुंचा तो एक लाइट ठीक करने के बाद दूसरी बाद में ठीक करने के बाद कहकर वापिस चला गया। जयगंज गौरांग कुटीर मंदिर वाली गली निवासी एडवोकेट अर्जुन सक्सेना ने बताया कि गली की दो स्ट्रीट लाइटें जुलाई माह के अंतिम से खराब पड़ी है। इन लाइटों को ठीक कराने के लिए आईजीआरएस पोर्टल पर तीन अगस्त को शिकायत की थी। कुछ दिनों स्ट्रीट लाइट ठीक भी नहीं हुई और शिकायत का फर्जी निस्तारण कर दिया गया। जब फीडबैक अंसतुष्ट दिया गया तो फिर से शिकायत ट्रांसफर कर दी गई। इसके बाद नगर निगम के एप पर इस संबंध में शिकायत...