कानपुर, नवम्बर 12 -- सरवनखेड़ा, संवाददाता। सरवनखेड़ा ब्लॉक के मूसानगर, घाटमपुर, रायपुर व नवीपुर मुख्य मार्गों को जोड़ने वाले गजनेर चौराहे पर आज तक शौचालय की व्यवस्था न होने से स्थानीय लोगों व यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है। भीड़भाड़ वाले चौराहे पर शौचालय की व्यवस्था न होने से सबसे अधिक परेशानी महिलाओं व बच्चों को होती है। ग्रामीणों द्वारा कई बार शौचालय की मांग के बाबजूद ग्राम पंचायत द्वारा अभी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है, जबकि ग्राम सभा की जगह न होने के चलते लोग पल्ला झाड़ रहे हैं। कानपुर देहात की सबसे बड़ी गल्ला मंडी के रूप में अपनी पहचान रखने वाले गजनेर कस्बे के चौराहे से नवीपुर, घाटमपुर, मुसानगर व रायपुर जाने वाले यात्रियों की दिन भर आवाजाही बनी रहती है। वहीं सप्ताह में दो दिन लगने वाली गल्ला मंडी में भी कई जिलों के व्यापारी साधनों स...