रांची, नवम्बर 22 -- खूंटी, संवाददाता। शहर के गजटांड मंदिर परिसर में रविवार को दिन के 11 बजे विशेष बैठक आयोजित की गई है। गजटांड मंदिर समिति के तत्वावधान में आयोजित बैठक में मंदिर निर्माण कार्य की वर्तमान प्रगति पर चर्चा की जाएगी और आगे की रूपरेखा पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा। समिति ने कहा कि मंदिर निर्माण समाज का सामूहिक कार्य है, इसलिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सहभागिता निभाएं। समिति ने बैठक में सभी सनातनी, श्रद्धालुओं, पदाधिकारियों, सदस्यों एवं संरक्षकों से समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...