रांची, जनवरी 5 -- खूंटी, संवाददाता। शहर के गजटांड़ स्थित हनुमान मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। मंदिर निर्माण समिति के सहयोग एवं ग्रामीणों के अथक प्रयास से मंगलवार को मंदिर के ढलाई कार्य होगा। मंदिर निर्माण समिति ने ढलाई के समय सभी सनातनी श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों से निर्माण स्थल पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और कार्य में सहभागी बनने की अपील की है। समिति ने श्रद्धालुओं से आगे आकर मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग देने की अपील भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...