गोरखपुर, जून 14 -- गगहा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के चिमचा गांव में शुक्रवार की रात में आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। घायल गीता देवी व उनके पति काशी गौड़, पुत्र अभिषेक व दुर्गेश पुत्र श्रीराम को स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं वीरेंद्र पाठक को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। चिमचा गांव निवासी 38 वर्षीय गीता देवी पत्नी काशी गौड़ ने पुलिस को बताया कि वीरेंद्र पाठक के घर की लड़की शुक्रवार को साइकिल बनवाने व पुराने मछली पट्टा को लेकर कहासुनी हुई, जिससे नाराज़ होकर वीरेंद्र पाठक धारदार हथियार लेकर शुक्रवार शाम करीब छह बजे गोलबंद होकर मार पीटे व धारदार हथियार से हमला कर दिए, जिससे गीता का सिर फट गया। बचाव में आए पति व बेटे को भी चोट आई। वहीं वीरेंद्र पाठक ने...