आगरा, जुलाई 28 -- भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारी गगन गोयल ने सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक का पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पूर्व गगन गोयल उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर में मुख्य इंजीनियर (निर्माण) के पद पर कार्यरत थे। 1997 बैच के अधिकारी गगन गोयल को निवर्तमान डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने कार्यभार सौंपा। पदभार ग्रहण करने के बाद नवागत डीआरएम ने शाखा अधिकारियों के साथ बैठक कर संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए काम करने को कहा। गगन गोयल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे और उत्तर पश्चिम रेलवे में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। वह सिंगापुर और मलेशिया में भी कई प्रोजेक्ट पर कार्य कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...