कोडरमा, मार्च 7 -- जयनगर । बुधवार की रात क्षेत्र के पिपचो के एक बंद घर में अज्ञात चोरों ने घर के दरवाजा का ताला तोड़कर घर प्रवेश किया और घर के अंदर रखे बक्सा का ताला तोड़कर बक्सा में रखे 10 हजार नगदी समेत 4 लाख का जेवरात ले भागे। गृहस्वामी विमला देवी, पति राजकुमार यादव ने बताया कि बुधवार को हमलोग अपने घर का दरवाजा में ताला लगा कर अपने रिश्तेदार के यहां सतडीहा यज्ञ कार्यक्रम में गए हुए थे। जब गुरुवार को सुबह अपने घर आया तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा है। अंदर कमरे में गयी तो कमरे के अंदर रखा बक्सा का ताला तोड़कर उसमें रखे 10 हजार रुपए नगदी एवं 4 लाख का जेवरात गायब है। इसकी सूचना जयनगर पुलिस को देने के कई घंटे बाद पुलिस पहुंची। इधर आल्हो गांव में भी कई घरों में चोरों ने चोरी करने का असफल प्रयास किया उस गांव में पहरा देने के कारण चोरों ने...