मथुरा, दिसम्बर 9 -- महानगर के गऊ घाट व आसपास के क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने, यमुना के किनारे कचरा निस्तारण की व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाना तथा गऊ घाट क्षेत्र में धार्मिक अपशिष्ट (रिलिजियस वेस्ट) जैसे मूर्तियाँ, भगवान की पोशाक एवं अन्य पूजन सामग्री के वैज्ञानिक एवं व्यवस्थित निस्तारण के लिए नगर निगम कलेक्शन प्वाइंट विकसित करेगा। मंगलवार को नगर आयुक्त जग प्रवेश ने गऊ घाट एवं आसपास क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने गऊ घाट के समीप बन रहे डालाव घर (डंपिंग यार्ड) को हटाने एवं क्षेत्र में जमा कचरे के समुचित व पूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही गऊ घाट क्षेत्र में लोगों द्वारा डाली जा रही धार्मिक सामग्री जैसे मूर्तियाँ, पूजन वस्त्र एवं अन्य धार्मिक अपशिष्ट के सम्मानजनक निस्तारण हेतु धार्मिक कचरा...