हाथरस, दिसम्बर 9 -- सादाबाद। गांव सरूपा में मंगलवार को विद्युत विभाग द्वारा विद्युत शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बिजली बिल राहत योजना 2025 का लाभ लेने के लिए बढ़-चढ़कर भागीदारी की। शिविर में कुल 15 उपभोक्ताओं ने योजना के तहत आवेदन किया। जेई अजय कुमार ने बताया कि शिविर के दौरान एक लाख 10 हजार रुपये की बकाया राशि वसूली गई, जिससे विभाग को महत्वपूर्ण राजस्व प्राप्त हुआ। बताया कि राहत योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को पुराने बकाया से मुक्ति दिलाना और विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना है। शिविर में जेई अजय कुमार और उपखंड अधिकारी राजेश कुमार द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याएँ सुनी गईं और मौके पर ही समाधान का प्रयास किया गया। मौके पर विद्युत कर्मी अंगद, बृजेश, जितेंद्र, अरविंद और निखिल भी मौजूद रहे और उन्होंने उपभोक्ताओं को योजना की प्र...