देवघर, दिसम्बर 2 -- देवघर, प्रतिनिधि सदर अस्पताल में मंगलवार को 36 वर्षीय युवक को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए लाया गया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक जांचोंपरांत मृत घोषित कर दिया। युवक का नाम सुभाष नायक बताया गया है। वह दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र का रहने वाला था। वहीं जैसे ही युवक को अस्पताल लाया गया डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर द्वारा मृत घोषित करने के बाद जैसे ही ओपी पुलिस को सूचित करने की तैयारी चल रही थी, परिजन शव लेकर निकल गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...