हरदोई, सितम्बर 25 -- हरपालपुर। अज्ञात वाहन के टक्कर से ई-रिक्शा पलटने से गंभीर रूप से घायल चालक की मौत हो गई है। अरवल थाना क्षेत्र के टिलियापुर गांव निवासी अमित ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भारत पोषण करता था। बुधवार को सवारियों को लेकर चौंसार गांव तक गया हुआ था। वापस आते समय पलिया- चौंसार मार्ग पर शेखपुर भट्टे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया। जिसमे में दबाकर अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस तथा एंबुलेंस को दी गई। समय से एंबुलेंस ना पहुंचने पर राहगीरों ने उपचार के लिए ई-रिक्शा से सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया हैं। जहां पर डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...