बागेश्वर, मई 4 -- बैजनाथ थाना क्षेत्र के छत्यानी गांव का एक व्यक्त दो मई से लापता चल रहा था। तीन मई को वह गंभीर हालत में जंगल में मिला। ग्रामीणों की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय जीत सिंह पुत्र खिलाफ सिंह निवासी छत्यानी दो मई से लापता चल रहा था। परिजनों की उसकी कई जगह खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। शनिवार की रात वह घायलावस्था में पास के ही जंगल में मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना 108 को दी। 108 ने मौके पर पहुंचकर उसे जिला अस्प्ताल पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...