मुंगेर, फरवरी 23 -- हवेली खडगपुर। शनिवार को मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने हवेली खड़गपुर थाना का निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना में दर्ज मामलो के निष्पादन एवं कांड के आरोपियों पर अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा से जानकारी ली। साथ ही थाना के विभिन्न अभिलेखो का बारीकी से जांच किया। एसपी ने थानाध्यक्ष को गंभीर मामलो में दर्ज प्राथमिकी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ससमय आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मौके पर एसडीपीओ चंदन कुमार, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार, टेटिया बंबर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी के अलावा पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे। ब्लैक स्पॉट पर गति सीमा से संबंधित बोर्ड लगें...