मेरठ, अक्टूबर 12 -- मेरठ पीएल शर्मा जिला अस्पताल शनिवार को पैलिएटिव केयर डे पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। उद्घाटन सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने किया। शिविर में 200 लोगों की स्वास्थ्य जांच की। उन्हें पैलिएटिव केयर (प्रसामक देखभाल) के महत्व, गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों तथा उनके परिवारों को मिलने वाली सेवाओं और जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के बारे में जानकारी दी। विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने कैंप में उपस्थित लोगों को दर्द प्रबंधन, भावनात्मक सहयोग और अस्पताल व घर पर उपलब्ध पैलिएटिव केयर सेवाओं के बारे में मार्गदर्शन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...