मऊ, नवम्बर 22 -- दोहरीघाट(मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायतों में कैंप लगा कर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टिका लगाया जा रहा है। शनिवार को बीसीपीएम ने टिकाकरण कैंपो का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान कमियां मिलने पर सम्बंधित को कड़ी फटकार लगाते हुए कमियां दूर करने की हिदायत दी। क्षेत्र के सिकड़ीकोल और सिसवा गांव में लगे टीकाकरण कैंप पर नवजात शिशुओं, गर्भवती महिलाओं को लगाए जा रहे टीकाकरण और परिवार नियोजन के कार्यक्रम की जमीनी हकीकत जानने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई। निरीक्षण के दौरान सभी आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और एएनएम उपस्थित मिली तो आशा कार्यकत्रियों द्वारा डीयू लिस्ट भरी हुई मिली। वहीं कुछ खामियां मिलने पर चेतावनी देते हुए कमियों को सुधारने का निर्देश दिया। बीसीपीएम सुरेंद्रनाथ यादव ने बताया कि बच्चो...