आजमगढ़, दिसम्बर 6 -- आजमगढ़, संवाददाता। गंभीरपुर थाना की पुलिस ने क्षेत्र में अपराध में लिप्त 17 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि रणविजय पाठक उर्फ ओम निवासी हरईरामपुर थाना गंभीरपुर अपराधिक किस्म का व्यक्ति है। सुनियोजित गैंग बनाकर अपराध करता है। उसके गैंग के सदस्य सुशील कुमार पंडेय निवासी चंद्रभानपुर थाना मेंहनगर, निखिल उर्फ कृपाशंकर विश्वकर्मा, सतीश यादव, शुभम पांडेय, रोहित निवासी हरईरामपुर थाना गंभीरपुर हैं। इसके साथ ही संजय शाहनी निवासी मझौली थाना सनेमपुर जनपद देवरिशा, बृजेश साहनी निवासी उमापुर जनपद मऊ, फिरोज निवासी दक्षिणटोला जनपद मऊ, अजय यादव निवासी वजीरपट्टी थाना सरायलखंसी जनपट मऊ, महेश गौड़ निवासी बभनपुरा थाना रानीपुर जनपद मऊ, अहमद निवासी मंसूरपुर थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर, आमिर निवासी...