नोएडा, अक्टूबर 11 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-42 स्थित धन्य निकेतन सोसाइटी में गंदा पानी आने से लोगों की परेशानी बढ़ गई। पानी में मरे हुए कीड़े-मकोड़े भी आ रहे हैं। इस तरह की दूषित जल का इस्तेमाल करना संभव नहीं है। सोसाइटी के लोगों ने प्राधिकरण और सोसाइटी के प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इसके ही तत्काल व्यवस्था सुधारने की मांग की है। दरअसल धन्य निकेतन सोसाइटी में 15 टावरों में 242 फ्लैट बने हुए है। इन चार मंजिल के टावरों में सभी टू बीएचके के फ्लैट बने हुए है। इनकी कीमत भी 50 लाख से लेकर 60 लाख रुपये हैं। अपार्टमेंट के लोगों का आरोप है कि सोसाइटी की देखरेख के अभाव में स्थिति बिगड़ती जा रही है। सोसाइटी में पानी की गंभीर समस्या है। कुछ दिनों पहले ही सोसाइटी के निवासी मुकेश कुमार के किचन के पानी में मरे हुए कीड़े-मकोड़े आ...