गुड़गांव, जुलाई 22 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। शहर की भीमसेन कॉलोनी और पंजाबी मोहल्ले में दो महीनों से गंदे पानी की सप्लाई से सैकड़ों परिवार निगम अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। लोगों का आरोप है कि जगह-जगह सीवर लाइन जाम हैं और उसी के आसपास से पानी की लाइन निकल रही हैं। यही कारण है कि पानी बेहद काला और बदबूदार आ रहा है। लोगों ने बताया कि उनके घरों में जो पानी की सप्लाई हो रही है, वह पानी बेहद गंदा और बदबूदार है। कॉलोनी की महिलाओं ने बताया कि करीब दो माह से परेशानी झेल रहे। घर में खाना बनाना, कपड़े धोने व सफाई करना और रोजाना के जरूरी काम तक के लिए पानी खरीदकर लाना पड़ रहा है। लोग बोले, नल खोलते ही गंदा पानी आता है भीमसेन कॉलोनी निवासी मंयक ने बताया कि सुबह उठते ही पानी भरने के लिए नल खोलने पर काला और बदबूदार पानी आ रहा है। कर...