नोएडा, मई 19 -- नोएडा, संवाददाता। शहर कि विभिन्न सोसाइटी में आए दिन गंदे और बदबूदार पेयजल आपूर्ति के चलते लोगों की दिक्कत बढ़ गई है। रसोई में खाना बनाने सहित अन्य कार्यों के लिए बाजार से पेयजल खरीदकर उपयोग करना पड़ा रहा है। घरों में उपकरण और आरओ सिस्टम भी खराब हो गए हैं। सेक्टर-105 के पॉकेट ए के आरडब्ल्यूए महासचिव बलदेव सिंह नेगी ने बताया कि सेक्टर- 108, 105, जज कॉलोनी और एचआईजी के निवासियों को पीने का पानी मानकों के आधार पर नहीं मिल रहा। सेक्टर में लगभग पांच हजार निवासी हैं, जिनके घरों में आए दिन गंदे और बदबूदार पानी की आपूर्ती हो रही है। लोगों का आरोप है कि कई बार तो पेयजल इतना गंदा आता है कि जिसे पीना तो दूर कपड़े धोने या सफाई के लिए भी प्रयोग नहीं कर सकते। इस बारे में विभाग को सूचित करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही। आरडब्ल्यूए द्वार...