हाथरस, अप्रैल 23 -- -नगला तुंदला के लोगों ने नगर पालिका को दी चेतावनी हाथरस, संवाददाता। शहर में जलभराव ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है। नगर पालिका क्षेत्र के नगला तंदुला मोहल्ले की स्थिति बहुत ही गंभीर बनी हुई है। यहां एक व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों को उनके शव को श्मशान ले जाने में गंदे पानी में होकर गुजरना पड़ा, जिससे लोगों में रोष है। पत्थर वाली श्मशान स्थल को जाने वाले रास्ते में पानी भरा है। परिजनों और मोहल्ले के लोगों को शव यात्रा के दौरान घुटनों तक गंदे पानी में होकर जाना पड़ा। इस मोहल्ले से श्मशान स्थल तक न तो पक्की सड़क है और न ही जल निकासी की कोई व्यवस्था। इसे लेकर कई बार नगर पालिका के अधिकारियों से भी लोग शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ है। इस बात से गुस्साए स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल समाधान की मा...