वाराणसी, जुलाई 19 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। सीरगोवर्धनपुर-डाफी मार्ग पर सीवर ओवरफ्लो की समस्या का समाधान नहीं होने पर स्थानीय नागरिकों ने गंदे पानी में बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है इस मार्ग से रोजाना हजारों लोगों का आना-जाना होता है। इनमें स्कूली बच्चों से लेकर कई सरकारी अधिकारी तक शामिल हैं। इसके बावजूद तीन साल से यह समस्या जस की तस है। इससे पहले भी कई बार विरोध प्रदर्शन और संबंधित विभाग के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में महिलाएं बच्चे भी सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में अजय फौजी, रामाशीष भोला, गौरव, अमन, अंशु यादव, शुभम विश्वकर्मा, लालू, कल्लू आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...