गाजीपुर, अक्टूबर 9 -- दिलदारनगर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के चिउटहा गांव में वर्षों से जलजमाव से गांव की आधा दर्जन से अधिक गलियां गंदे पानी में डूबी रहती हैं। जिससे मोहल्ले के लोग दूषित पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। इस कारण अक्सर लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। मोहल्ले के लोगों के अनुसार इन गलियों में बरसात के बिना भी पानी भरा रहता है। गंदगी और जलजमाव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा हमेशा बना रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थिति के कारण बाहरी लोग मोहल्ले में आने से कतराते हैं जिससे शादी-ब्याह के रिश्तों पर भी असर पड़ रहा है। इन्हीं जलमग्न गलियों में जलकल विभाग ने पेयजल पाइपलाइन भी बिछाई है। जलभराव के संबंध में गांव के सचिव पवन ने बताया कि फंड की कमी के चलते काम नहीं हो पा रहा है। वहीं ग्...