लखनऊ, मई 15 -- आचार्य नरेंद्र देव वार्ड पार्षद और क्षेत्रवासियों ने जताया विरोध जल निगम नहीं कर रहा सुनवायी लखनऊ। प्रमुख संवाददाता आचार्य नरेंद्र देव वार्ड में गंदा और बदबूदार पानी आने तथा खराब पड़ी बोरिंग को सही न कराने के विरोध में भाजपा पार्षद मनीष रस्तोगी ने गुरुवार को क्षेत्रवासियों के साथ जलकल के जोन सात कार्यालय पर धरना दिया। पार्षद ने बताया कि उन्होंने पूर्व में भी बालागंज स्थित जलकल विभाग को इस समस्या से अवगत कराया था, लेकिन कोई सुनवायी नहीं हुई। पार्षद का आरोप है कि लगातार शिकायत करने के बाद भी विभाग द्वारा समस्या का समानधान नहीं कराया जा रहा है। इससे वार्ड के निवासियों को गंदा और बदबूदार पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। सारी खराब पड़ी बोरिंग के कारण पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने नया नलकूप लगाने तथा गंदे पान...