बुलंदशहर, दिसम्बर 16 -- किसानों की फसलों को सींचने वाली नीम नदी गंदे नाले में बदल गई है। लोगों ने बताया कि विगत कई वर्षों से नदी की सफाई नहीं हुई है। जिसके कारण नदी में पानी नहीं आया है। हापुड़ जनपद से शुरू होकर नीम नदी जनपद में बीबी नगर से होकर कस्बे के नंगला आलमपुर, तिमरपुर, ढलना, चठेहरा गांवों से होकर गुजरती है। जो साफ सफाई के अभाव व विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण नाले के रूप में बदल गई है। स्थानीय निवासी राजेंद्र कुमार, ललित, योगेन्द्र सिंह ने बताया कि नीम नदी एक समय क्षेत्र के दर्जनों गांवों में किसानों की फसलों के लिए सिंचाई का मुख्य साधन था। लेकिन नदी की कई वर्षों से सफाई केवल कागजों में होती है। जिसके कारण नदी पर कई जगह अवैध अतिक्रमण भी हो गया है। किसानों ने नदी की सफाई की मांग भी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...