श्रावस्ती, नवम्बर 19 -- लक्ष्मनपुर, संवाददाता। अमरहवा गांव के ग्रामीण गंदगी व जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। सड़क पर जलभराव के कारण लोगों को निकलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहीं गंदगी से संक्रामक बीमारियां फैल रहीं है, शिकायत के बाद भी जिम्मेदार समस्या के समाधान में रुचि नहीं दिखा रहे। विकास क्षेत्र सिरसिया के अमरहवा गांव की स्थिति बेहद खराब है। हर साल विकास के नाम पर लाखों रुपये का बजट खर्च होने के बाद भी ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। जलभराव व कीचड़ की भरमार गांव की पहचान बन चुकी है। नालियों की नियमित सफाई न होने से जलनिकासी नहीं होती। नाली कचरे से बजबजा रही है। पानी गांव से बाहर निकलने के बजाय रास्ते पर जमा हो रहा है। इससे जगह जगह जलभराव व कीचड़ की स्थिति बनी हुई है। कचरे से बजबजा रही नालियों से दु...