सीतापुर, दिसम्बर 28 -- गोंदलामऊ/मिश्रिख, संवाददाता। चौरासी कोसी परिक्रमा के प्रथम पड़ाव कोरौना परिधि में पड़ने वाले महर्षि गर्ग आश्रम पर मेले की तैयारियों को लेकर रविवार को संतो और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में संतों ने जर्जर परिक्रमा मार्ग, गंदगी और जलभराव और पौराणिक स्थलों की उपेक्षा को लेकर नाराजगी व्यक्त की। प्रशासन ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है। विकास खंड गोंदलामऊ के रामगढ़ गांव स्थित महर्षि गर्ग आश्रम पर आयोजित संतो की बैठक में उप जिलाधिकारी मिश्रिख शैलेन्द्र मिश्रा उपस्थित थे। चौरासी कोसी परिक्रमा मेला समिति के अध्यक्ष महंत नारायण दास, महासचिव महंत संतोष दास खाकी और स्वामी विमलानंद सरस्वती सहित अन्य संतों ने परिक्रमा मार्ग से जुड़ी समस्याओं को प्रशासन के सामने रखा। संतो नें नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ...