शाहजहांपुर, दिसम्बर 10 -- समाजसेवी नबी सलमान ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि सदर तहसील मुख्य गेट और अंटा चौराहा पानी की टंकी के पास प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पोस्टर गंदगी, नाली और पान के दागों के बीच लगाए गए हैं, जो स्वच्छता अभियान का मज़ाक उड़ाते हैं। उनका कहना है कि अधिकारियों की रोज आवाजाही के बावजूद इस अनदेखी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मांग की कि पोस्टर लगाने वालों और गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाए तथा परिसर में कैमरे लगाकर निगरानी बढ़ाई जाए। साथ ही चाइनीज मांझे पर रोक, छुट्टा गायों को गोशालाओं में भेजने, बरेली मोड़ पर बस-टेम्पो से लगने वाले जाम को रोकने और धार्मिक स्थलों के पास सुरक्षा उपाय बढ़ाने की भी मांग की। कार्रवाई न होने पर धरना देने की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...