नोएडा, जून 4 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर सफाई व्यवस्था और हरियाली का जायजा लिया। टीम ने सेक्टर इकोटेक-3 में गंदगी का ढेर मिलने पर ठेकेदार पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओएसडी गुंजा सिंह बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह और सफाई निरीक्षक संजीव विधूड़ी के साथ सेक्टर ईकोटेक-3 पहुंचीं। सेक्टर में कई जगह मलबे (सीएंडडी वेस्ट) का ढेर मिला। उन्होंने संबंधित संबंधित कंपनी राइज इलेवन पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इस रकम की कटौती ठेकेदार को होने वाले अग्रिम भुगतान से की जाएगी। साथ ही, सेक्टर में बल्क वेस्ट उत्पादन करने वाली तीन औद्योगिक इकाई कोवेस्ट्रा इंडिया, मलहोत्रा इलेक्ट्रॉनिक्स और आईएलजेआईएन इलेक्ट्रॉनिक्स को नोटिस जार...