नैनीताल, जुलाई 30 -- नैनीताल। नगर पालिका नैनीताल की स्वच्छता टीम के मुख्य सफाई निरीक्षक सुनित कुमार और सेनेटरी इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान ने बुधवार को विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य बाजारों, सार्वजनिक स्थलों व शौचालयों की स्वच्छता स्थिति जांची गई। दुकानों के सामने गंदगी पाए जाने व प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग होते पाए जाने पर संबंधित पांच दुकानदारों के 200-200 रुपये के चालान किए गए। साथ ही गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग देने, सड़क किनारे झील के आसपास व पार्कों में कूड़ा न फेंकने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...