सीतापुर, जुलाई 9 -- सिधौली संवाददाता। जिले के प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी में वार्ड, दवा वितरण कक्ष, ओपीडी, स्टोर रूम, लैब आदि को देखा। इस दौरान परिसर में व्याप्त गंदगी को देख नाराजगी जताई और अधीक्षक को सख्त निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सीएचसी परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पीपल व पाकर का पौधरोपण किया। पौधरोपण के दौरान उन्होंने कहा कि मानव जीवन पेड़ों पर आधारित है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को पौधरोपण करने के साथ ही उसके पालन पोषण की भी जिम्मेदारी उठानी होगी। इसके बाद उन्होंने बहादुरपुर में नगर पंचायत की कान्हा गौशाला व रेउरी गांव की गौशाला देखी। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल, विधायक मनीष रावत, शिवक...