पीलीभीत, नवम्बर 25 -- पीलीभीत। डीआरएम वीणा सिन्हा ने मंडलीय अधिकारियों के साथ पूरनपुर पहुंच कर निरीक्षण किया और 27 नवंबर को प्रस्तावित इज्जतनगर गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन की विस्तार सेवा के उद्घाटन को लेकर रुपरेखा तय की। स्टेशन पर साफ सफाई से नाखुश दिखीं डीआरएम ने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि इस तरह से कुछ नहीं चलेगा। इसमें तत्काल प्रभाव से सुधार कराएं। पिछले दिनों केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने पीलीभीत गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का विस्तार इज्ज्तनगर से गोरखपुर के बीच करा दिया है। इसी क्रम में ट्रेन का रैक 27 नवंबर को विधिवत तौर पर इज्जतनगर से गोरखपुर के बीच संचालित किया जाने लगेगा। इसी सेवा विस्तार कार्यक्रम के औपचारिक आयोजन की रुपरेखा को तय करने के लिए डीआरएम अपने विशेष निरीक्षण यान से पूरनपुर पहुंचीं। यहां साफ सफाई और अव्यवस्थित ची...