मोतिहारी, जनवरी 26 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने रविवार को बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म पर गंदगी देख कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई। डीआरएम अपने विशेष निरीक्षण यान चेतक से सुबह करीब 11:45 बजे बापूधाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर उतरे। इस दौरान स्टेशन परिसर में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य का जायजा लिया। साथ ही प्लेटफॉर्म नंबर दो के प्रवेश द्वार को देखा। इस दौरान निर्माण कार्य को देखते हुए कार्यस्थल की घेराबंदी का निर्देश दिया। स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म पर गंदगी देख डीआरएम ने कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। निरीक्षण के क्रम में डीआरएम ने भींगे प्लेटफॉर्म और फर्...