मिर्जापुर, दिसम्बर 4 -- जिगना। क्षेत्र के विजयपुर गांव में सफाई की दुर्व्यवस्था के चलते परिषदीय विद्यालयों में गंदगी पसरी हुई है और जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है। ऐसे हालात में बच्चों और विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शिक्षकों की शिकायत के बावजूद विद्यालय परिसर की साफ-सफाई नहीं कराई जा रही है। प्राथमिक विद्यालय (द्वितीय) में कुल 75 बच्चों ने दाखिला लिया है। प्रधानाध्यापक इशरार अहमद ने बताया कि बीते तीन माह से सफाईकर्मी नहीं आ रहे हैं। नतीजन विद्यालय की चहारदीवारी के अंदर और बाहर गंदगी फैली हुई है। यहां तक डस्टबिन में कूड़ा भरा हुआ है। बच्चों ने बताया कि उन्हें दूषित वायुमंडल में श्वास लेना पड़ रहा है। वहीं, 30 हजार से भी अधिक आबादी वाले इस गांव में तीन सफाईकर्मी की तैनात हैं। ब्लाक मुख्यालय वाले ...