नैनीताल, मई 9 -- नैनीताल। नगर पालिका ने सार्वजनिक स्थानों और दुकानों के आसपास गंदगी पाए जाने पर नौ लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी के निर्देश पर पालिका के सफाई निरीक्षक कमल सिंह चौहान और मुख्य सफाई निरीक्षक सुनित कुमार ने नगर के विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों का कूड़ा सड़कों और नालियों में फेंका था, जिससे शहर की स्वच्छता प्रभावित हो रही है। पालिका ने इन दुकानदारों पर जुर्माना लगाकर 800 रुपये वसूले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...