प्रयागराज, जनवरी 19 -- झूंसी। संगम तट पर एक माह की साधना कर रहे कल्पवासियों को भारी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन के बड़े दावों के उलट, सेक्टर 5 के काली मार्ग स्थित कल्पवासी शिविरों में गंदगी का अंबार लगा है। शिविरों के आसपास नालियां चोक हैं, जिससे उठने वाली बदबू और मच्छरों के प्रकोप ने लोगों की नींद उड़ा दी है। कल्पवासी उमेश सिंह ने बताया कि पेयजल के लिए कई कल्पवासियों के बीच मात्र एक नल है, जिसे ठीक कराने के लिए जल निगम के चक्कर लगाने पड़ते हैं। नियमित सफाई और कीटनाशक छिड़काव न होने से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। कूड़ा सड़क पर ही सड़ रहा है, जिसे हटाने के लिए शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। कल्पवासी खुद नालियां साफ करने को मजबूर हैं। प्रशासन की यह उदासीनता कल्पवासियों के धैर्य की परीक्षा ले रही है।

हिंदी हिन्...