छपरा, जुलाई 16 -- विषाक्त भोजन से मरे 23 बच्चों को दी गई श्रद्धांजलि मशरक, एक संवाददाता। मशरक प्रखंड अंतर्गत धर्मासती गंडामन के शहीद स्मारक पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर मिड डे मील हादसे के मृतक 23 बच्चों को नम आंखों से याद किया गया। इस अवसर पर विषाक्त भोजन के निवाले से मरने वाले बच्चों के परिजनो द्वारा हवन पूजन कर बच्चो की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। घटना के 12 साल बाद भी हादसे को याद कर परिजनों की आंखे नम हो जाती है। धर्मासती गंडामन गांव स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील के विषाक्त भोजन खाने से बाद एक एक कर 23 बच्चों की मौत हो गई थी। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...