बगहा, अगस्त 11 -- बैरिया,एक संवाददाता। बैजुआ पंचायत के जगदीशपुर पटेरवा से लौकरिया घाट आ रही एक नाव गंडक नदी में अचानक पलट गयी। रविवार की दोपहर 12 बजे घटी इस घटना में नाव पर सवार पांच ग्वाला तैर कर घाट पर पहुंच गए। जबकि नाव पर रखी चार बाइक व 25 कंटेनर में रखा गया दूध गंडक नदी में गिर गया। बैरिया थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि नाव पर सवार पांचों लोग सुरक्षित बाहर निकल गए है। घटना दोपहर की है। ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दियारा के गांव से प्रतिदिन दूध लेकर शहर में आने वाले ग्वाला रविवार की दोपहर कंटेनर में दूध लेकर गंडक के इसपार लौकरिया घाट आने के लिए नाव पर सवार थे । नाव पर सिपाही यादव, जवाहर यादव, राजबली यादव, शमशुल मियां और लड्डू कुमार सवार थे। अचानक नाव की पतवार नदी में फंस गयी। जिससे नाव अपना संतुलन खोने लगी। देखते...