मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- सरैया। गोरीगांवा स्थित गंडक नदी की उपधारा में शुक्रवार को डूबे पशुपालक बैजू पासवान के पुत्र सुदीष्ट पासवान (46) का शव रविवार की सुबह उपलाता मिला। मुखिया पति चिदानंद द्विवेदी अपने सहयोगियों के साथ नदी किनारे पहुंचे और नाविकों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। सुदीष्ट इकलौता पुत्र था। युवक की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...