गोपालगंज, अप्रैल 29 -- गोपालगंज। जादोपुर थाना क्षेत्र के जागिरी टोला गांव के समीप सोमवार की दोपहर गंडक में स्नान करने गए तीन किशोर धारा में बह गए। हालांकि दो किशारों को स्थानीय ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगाकर किसी तरह से सुरक्षित बचा लिया। जबकि एक किशोर नदी की धारा में बहकर लापता हो गया। बाद में ग्रामीणों की तलाशी में लापता किशोर का शव बरामद किया गया। मृत किशोर मांझागढ़ का रहने वाला है। वह शहर के गोसांई टोला में रहकर पढ़ाई करता था। जानलेवा हमले में पिता पुत्र गिरफ्तार गोपालगंज। नगर थाने की पुलिस ने थाने के सेमरा गांव में रविवार की रात छापेमारी कर हत्या के प्रयास में नामजद पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों को पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया । जानकारी के अनुसार 21 अप्रैल को रंजीत शर्मा नामक युवक को एक...