बगहा, मई 27 -- श्रीनगर, एक संवाददाता। बैरिया थाना क्षेत्र की लौकरिया पंचायत के मुसहर टोली गांव के सामने गंडक में महिला का शव उपलाता मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रविवार की शाम में ग्रामीणों पुलिस को इसकी सूचना दी। सोमवार दोपहर में उसका शव गंडक से निकाला गया। इधर, जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी है। महिला नवलपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर के दीपक मुखिया की पत्नी संगीता देवी थी। थानाध्यक्ष अंजेश कुमार नेबतया कि महिला को लेकर नवलपुर थाने में एफआईआर दर्ज है। यूपी के महाराजगंज जिले के सोहगी बरवा थाना क्षेत्र के सोहगी बरवा गांव से उसके मायके वाले पहुंचे हैं। पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। भाई गंगाधर ने बताया कि मेरी बहन की शादी 10 वर्ष पूर्व नवलपुर के दीपक मुखिया से हुई थी। शनिवार सुबह मैंने बहन को ...