मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाने क्षेत्र की बैजलपुर पंचायत के कल्याणपुर गांव में गंडक नदी में उपलता एक महिला का शव बरामद हुआ। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंगलवार देर शाम शव को नदी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। कल्याणपुर में गंडक के घाट पर देवरिया थाने क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव से एक शव का दाह संस्कार करने आए लोगों ने देखा कि नदी के पानी में एक शव उपला रहा है। लोगों ने इसकी सूचना पारू पुलिस को दी। इसके बाद थानेदार चंदन कुमार दलबल के साथ वहां पहुंचे और शव को नदी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानेदार ने बताया कि शव देखने से दो से तीन पूर्व का लग रहा था। उम्र 25 से 30 साल के बीच की रही होगी। उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...