बगहा, सितम्बर 17 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। वाल्मीकि नगर सहित नेपाल के तराई व पहाड़ी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से हो रहे रुक रुक कर झमाझम बारिश से गंडक बराज के जल स्तर में वृद्धि होने लगा है।इसी क्रम में ऐतिहासिक गंडक बराज से मंगलवार की शाम 1 लाख 55 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया।इससे तटवर्ती वन क्षेत्र समेत पड़ोसी राज्य उत्तर-प्रदेश के समीपवर्ती क्षेत्रों में पानी का जल जमाव होने की आशंका बढ़ चली है।जिससे ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ गई है। गंडक बराज के कार्यपालक अभियंता मो. इकबाल अनवर की माने तो नेपाल के जल ग्रहण वाले क्षेत्र में हो रहे लगातार रुक रुक कर बारिश से तराई और पहाड़ी क्षेत्रों में जन जीवन प्रभावित होने लगा है। नेपाल से छूटे पानी के कारण गंडक बराज के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है।मंगलवार की देर शाम तक जल स्तर में और...