बगहा, अप्रैल 15 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। गंडक नदी पर बगहा से बेलवनिया तक बनने वाली फोरलेन पुल के निर्माण को लेकर सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। पूल निर्माण के लिए डीपीआर को लेकर सर्वे का कार्य रॉडिक कंसल्टेंसी की ओर से किया गया है। डीपीआर तैयार कर रही कंपनी के अभियंता प्रकाश रंजन पांडेय ने बताया कि 24 अप्रैल तक सर्वे का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व कंपनी की ओर से ड्रोन के माध्यम से सर्वे किया गया था और अब भूमि पर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बगहा के शास्त्री नगर से बेलवानिया तक गंडक नदी पर फोरलेन पुल का निर्माण होना है। उन्होंने बताया कि यह पुल एनएच 727 रतनमाला से एक नंबरा ,बनकटवा,नरईपुर होते हुए शास्त्री नगर के पास एनएच 727 के ऊपर से गुजरेगी। उन्होंने बताया कि कंपनी को सरकार के द्वारा कंप...