महाराजगंज, जून 13 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद निचलौल थानाक्षेत्र के गांव मटरा निवासी एक युवक अपने अन्य साथियों के साथ नारायणी गंडक नहर की देवरिया शाखा में बुधवार को स्नान करने गया था। स्नान करते समय वह नहर में डूब गया। उसका शव गुरूवार को नहर में मिला है। ग्राम मटरा निवासी विशाल गुप्ता (18) बुधवार को झुलनीपुर के सेमरहना गांव के पास नहर में स्नान कर रहा था। उसके साथ कुछ अन्य युवक भी नहा रहे थे। इस बीच एक साथी को डूबते समय वह बचाने लगा। वह साथी बच निकला, लेकिन विशाल गहरे पानी में डूब गया। घटना के बाद स्थानीय पुलिस तैराकों की मदद से युवक की तलाश में जुट गई थी। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम बुधवार से ही घटना स्थल पर मौजूद थी। नहर के पानी को बंद कराने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से लगातार युवक की तलाश की जा रही थी। गुरूवार को...