छपरा, जुलाई 2 -- दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के तुर्की गांव में बुधवार को एक महिला गंडक नदी में डूब गई। उसका शव अभी नहीं मिला है। एसडीआरएफ की टीम शव की खोज में लगी हुई है। महिला तुर्की गांव की 52 वर्षीया ललिता देवी उमेश राय की पत्नी बताई जा रही है। घर वाले नहाने के दौरान डूबने की बात बता रहे हैं जबकि चर्चा है कि महिला फिलहाल मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गई थी। वजह उसके परिवार पर कुछ कर्ज हो गया था। उसने घर वालों से गंडक नदी में जाकर डूब जाने की बात कही। फिर नदी की ओर चल पड़ी। महिला के डूबने की सूचना पर गंडक नदी के किनारे काफी भीड़ लग गई। प्रशासन ने शव की खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई।समाचार प्रेषण तक शव की खोज जारी था। दयावान व्यक्ति के घर लक्ष्मी का वास तरैया, एक संवाददाता । शांत स्वभाव ,उच्च विचार,दयावान होने पर ही श्रीराम आदर्श व म...