बगहा, अप्रैल 6 -- वाल्मीकिनगर। भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा के गंडक बराज से शनिवार को एक युवक नदी में छलांग लगा दी। गंडक बराज के नेपाली क्षेत्र स्थित बाराज के फाटक नंबर 26 और 27 के बीच डाउनस्ट्रीम में उसने छलांग लगाई। गंडक बाराज पर मछली मार रहे नेपाली युवक शिवपुर गढी निवासी राम बहादुर ने इसकी सूचना नेपाल पुलिस और एपीएफ को दी। नेपाली एपीएफ के एसआई बल बहादुर थापा और त्रिवेणी चौकी के हवलदार ललित यादव समेत पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची। युवक की खोजबीन की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला। खबर लिखे जाने से नेपाली पुलिस व एपीएफ युवक की तलाश में जुटी थी। इधर, युवक की पहचान की भी कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...