मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- सरैया। रतनपुर डीही गांव के समीप गंडक नदी के बांध में तेजी से कटाव हो रहा है। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं। समाजसेवी गणिनाथ सहनी, सुदामा सहनी, शैलेश सहनी, अविनाश सिंह, संजय सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम से ही जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण बांध के बचाव के लिए रखी गई बालू भरी बोरियां बह गईं। जल संसाधन विभाग, लालगंज प्रमंडल के अधिकारी और मजदूर मौके पर पहुंचकर और बचाव कार्य में जुट गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...