मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए रविवार को संत निरंकारी संस्थान द्वारा अखाड़ा घाट में बूढ़ी गंडक के किनारे स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसका उद्घाटन करते हुए डिप्टी मेयर डॉ. मोनालिसा ने कहा कि जन जागरुकता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। हरसंभव प्रयास करके नदी, तालाब या अन्य जल स्रोत को साफ रखना चाहिए। जल जीवन हरियाली के तहत तालाब या अन्य जल स्रोतों के जीर्णोद्धार के काम किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...